छत्तीसगढ़ पुलिस नारी शक्ति ने जीता 57 किलोग्राम पावर लिफ्टिंग मे स्वर्ण पदक..

🔺छत्तीसगढ़ में चल रही पुलिस पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024 25 में छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस अधिकारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया

🔺यह चैंपियनशिप केंद्रीय एवं राज्यों के विभिन्न पुलिस विभागों के बीच खेली जाती है इसमें वेटलिफ्टिंग योग और पावरलिफ्टिंग जैसे खेल शामिल है

🔺पुलिस मातृशक्ति कविता ठाकुर ने 57 किलोग्राम पावर लिफ्टिंग में 327 पॉइंट अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम अर्जित किया है रजत पदक उत्तर प्रदेश पुलिस की संगीता को 325 पॉइंट पर तथा 305 पॉइंट पर तमिलनाडु की और पोमेगले ने कांस्य पदक प्राप्त किया…

🔺छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला वर्ग के अधिकारी ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन सी केवल राज्य का नाम रोशन किया बल्कि अन्य पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी.

🔺यह जितना केवल उनके व्यक्तिगत समय पर और कड़ी मेहनत का परिणाम है अभी तो यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ पुलिस में केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में घड़ी है वह खेल और सामाजिक कार्यों मे भी भरपूर उपलब्धि और पहचान बना रही है..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *