बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड के पास शराब के नशे मे आरोपी ने एक युवक पर फरसानुमा औजार से हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और दो लोगों को दबोच लिया गया 
सोशल मीडिया मे एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो युवक एक व्यक्ति से गाली-गलौज व मारपीट कर रहे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक फरसानुमा औजार से मारपीट की जा रही है। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान हीरालाल उर्फ खोटली निवासी चांटीडीह और अरमान खान मगरपारा चौक को दबोच लिया है । थाना तारबहार ने आरोपित युवकों कब्जे से धारदार हथियार और फरसानुमा हथियार जब्त किया गया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।



