साइड देने के विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

बिलासपुर: शहर में साइड देने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार रात को गुरुनानक चौक के पास स्कूटी सवार पांच युवकों ने बाइक सवार दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
मोपका रामकृष्ण नगर निवासी यशवंत भारती, जो कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं, अपने दोस्तों गिलेश कांत और हेमंत कुमार के साथ 1 मार्च को रात करीब 10:30 बजे बंगाली चौक पर सोडा पीने गए थे। वापस लौटते समय गुरुनानक चौक के पास स्कूटी सवार तीन युवकों से साइड को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि स्कूटी सवार युवकों ने अपने दो और साथियों को बुला लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमले में हेमंत कुमार को सीने और कमर में गंभीर चोटें आईं, जबकि गिलेश कांत के पेट में गहरी चोट लगी। दोनों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत नाजुक बताई जा रहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह घटना शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की ओर इशारा करती है। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जाती है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।




