
छत्तीसगढ राज्य शासन द्वारा निर्माता एवं मान्यता प्राप्त राज्य की पहली महिला वॉलीबॉल अकादमी की उच्च स्तरीय सुविधाओं हेतु जिला वालीबॉल एसोसिएशन सूरजपुर द्वारा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री भूलन सिंह मरावी से कार्यालय में मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित/ आभार किया
सार्थक आवासीय वॉलीबॉल खेल अकादमी के बेहतर सुविधाओं के लिए बालक एवं बालिकाओं वॉलीबॉल खिलाड़ियों की सुविधा उच्च स्तर पर लाने हेतु क्षेत्रीय विधायक से सौजन्य मुलाकात कर सार्थक वालीवाल अकादमी की विकास और समृद्धि के लिए सकारात्मक पहल की पदाधिकारी ने अपनी बातें क्रमशः रखी….
1. स्थाई भवन आवास.
2. बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग कोर्ट.
3.चेंजिंग रूम.
4.पृथक शौचालय की व्यवस्था
5.बालक और बालिकाओं के लिए पृथक जिम की व्यवस्था
6.प्रशिक्षकों के लिए आवास की व्यवस्था
7. कार्यालय की व्यवस्था
उपरोक्त व्यवस्थाओ के माँग के साथ साथ आभार भी व्यक्त किया…!
.जिसमे प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने माँग पत्र पर अपनी सहमति देते हुए कार्य को यथा शीघ्र सहयोग कार्य कराने का अस्वासन दिया साथ ही .. जिले और क्षेत्र में खेल की गतिविधियों को हमेशा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया! और सभी पदाधिकारियों को इस कार्य हेतु सुभकामनाए दी!
माँग पत्र और आभार मे जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन सूरजपुर के उपाध्यक्ष संतोष सिंह. जिला कोषाध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, राजेश महलवाला उपस्थित रहें.!
विषय की जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव रामशृंगार यादव ने दी!

