धमतरी: शिकार के प्रयास में गंगरेल बांध में डूबा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल बांध में शिकार के प्रयास के दौरान एक तेंदुए की डूबने से मौत हो गई। वन विभाग को तेंदुए का शव बांध के तट से करीब 200 मीटर दूर मिला। मृत तेंदुए की उम्र करीब डेढ़ साल बताई जा रही है।
गंगरेल बांध में बोटिंग करने आए पर्यटकों ने तेंदुए का शव तैरते हुए देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गर्मियों के दिनों में बांध के किनारे पानी पीने के लिए कई जंगली जानवर आते हैं। संभावना है कि यह तेंदुआ भी शिकार के लिए पानी में घुसा, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
वनमंडलाधिकारी कृष्ण जाधव ने बताया कि पोस्टमार्टम में तेंदुए की मौत का कारण ड्राउनिंग (पानी में डूबना) पाया गया है। हालांकि, तेंदुओं को तैरना आता है, लेकिन गंगरेल बांध में 200 मीटर अंदर जाने के कारण वह वापस किनारे नहीं आ सका।

गंगरेल बांध और उसके आसपास तेंदुओं की मूवमेंट की खबरें लगातार आती रहती हैं, जिससे इलाके के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद विभागीय नियमों के तहत तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जलाशय क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाएगी।



