अवैध अस्पताल में SDM और महिला पुलिस अधिकारी से डॉक्टर की बदसलूकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अस्पताल सील

मुंगेली के अवैध अस्पताल पर प्रशासन का शिकंजा: डॉक्टर गिरफ्तार, अस्पताल सील

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में बिना लाइसेंस संचालित एक निजी अस्पताल “बुध केयर” पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। जांच में पाया गया कि इस अस्पताल में नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करते हुए ICU में तीन मरीजों का अवैध तरीके से इलाज किया जा रहा था। मामले की गंभीरता तब बढ़ी जब अस्पताल के डॉक्टर गोकुल कुमार ने जांच के दौरान SDM अजीत पुजारी और महिला SDOP माधुरी धीरही के साथ बदसलूकी की। वीडियो फुटेज में डॉक्टर को दोनों अधिकारियों से तीखी बहस करते देखा गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में कर गिरफ्तार कर लिया।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि हाल ही में अस्पताल में इलाज के दौरान एक सात वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत हुई थी, जिसे गलत इलाज के चलते हत्या की आशंका माना जा रहा है। SDM अजीत पुजारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के अस्पताल के संचालन की पुष्टि होने के बाद उसे सील कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में ऐसे अवैध क्लीनिक और अस्पतालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, जिससे भविष्य में किसी की जान के साथ खिलवाड़ न हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *