
पामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोगाकोहरोद की सड़के हैं या तालाब यह बताना बड़ा मुश्किल है पामगढ़ के अंतर्गत डोगाकोहरोद की सड़क जो ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ अंबेडकर चौक से भीलोनी लाहौद बलोदा बाजार होते हुए राजस्थानी रायपुर विधानसभा चौक को जोड़ती है यह मार्ग वास्तव में तलाबो की सड़क हो गई है तालाब नुमा बड़े-बड़े सैकड़ो संख्या की गड्ढों के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना सड़क आवागमन करने वाले लोगों और जनता को करना पड़ता है बड़े-बड़े गड्ढों के कारण यहां से गुजरने वाली जनता को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या नौजवान और क्या महिलाएं इन सभी वर्गों के लोगों को इन गड्ढों से गुजर कर अपनी दिनचर्या पूरी करनी पड़ती है यहां पर ना विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही जनप्रतिनिधि मानसून की अच्छी बारिश के कारण सड़कों में लगातार बड़े-बड़े गड्ढे बन रहे हैं और उनमें पानी का भराव भी हो रहा है तथा दुर्घटनाओं की संभावना भी लगातार बढ़ रही है आश्चर्य की बात यह है कि यहां से कई बड़े-बड़े अधिकारी प्रतिनिधि एवं निर्माण विभाग के अधिकारी भी गुजरते हैं परंतु आंख मूंदकर मूक दर्शक बनकर अपने भारी वाहनों से किनारा करते हुए निकल जाते हैं परंतु इसके सुधार की प्रक्रिया या विचार उनके मन में अभी तक नहीं आ रहा है स्थानीय लोगों की बात सुने तो लोगों का कहना है कि लगभग सभी लोग अपने-अपने घर के सामने जितना हो सके मिट्टी कंकर डालकर अपनी जान बचा रहे हैं और दिनचर्या पूरी कर रहे हैं यहां ना विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही जनप्रतिनिधि ऐसे में यहां के क्षेत्र वासियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है साथ ही एक गंभीर दुर्घटना की आशंका भी लगातार बढ़ रही है।