बिलासपुर में महात्मा श्री राम भिक्षुक धर्म जागरण समिति द्वारा 29 जनवरी 2025 को साइंस कॉलेज मैदान में 1108 पार्थिव शिवलिंगों पर महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मौनी अमावस्या के अवसर पर होगा। भक्तगण ₹1500 की रसीद कटवाकर इस पवित्र अनुष्ठान में शामिल हो सकते हैं। यह समारोह धार्मिक जागरूकता फैलाने और भक्ति के माध्यम से एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
कोरबा: सराफा कारोबारी हत्याकांड का पर्दाफाश, ड्राइवर और उसके भाई ने रची थी साजिश, एक आरोपी अब भी फरार
कोरबा पुलिस ने शहर को हिला देने वाले सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतक का ड्राइवर सूरज पुरी गोस्वामी और उसका भाई आकाश निकला। पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने, सूचना तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के सहारे इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाई।
5 जनवरी को गोपाल राय सोनी के बेटे नचिकेता राय ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके पिता की हत्या कर दी गई है। बदमाश घर से उनकी कार, अटैची और मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। नचिकेता जब रात 10 बजे घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सफेद हुंडई क्रेटा गायब थी और घर के अंदर उनके पिता लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
14 टीमों का गठन, हर सुराग की जांच एसपी सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में 14 टीमें बनाई गईं, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारियों को खंगाला। जांच के दौरान संदिग्ध मोहन मिंज के हाथ पर चोट के निशान मिले, जो सीसीटीवी में दिखे नकाबपोश से मेल खाते थे। पूछताछ में मोहन ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और खुलासा किया कि यह साजिश सूरज और आकाश ने मिलकर रची थी।
ड्राइवर सूरज ने दुकान की चाबी चोरी कर सोने-चांदी और नकदी लूटने का प्लान बनाया। लेकिन साजिश हत्या में तब्दील हो गई। घटना के बाद से एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
रविवार को बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले का खुलासा किया। पुलिस की टीम अब फरार आरोपी की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।