
नशेड़ी युवक ने की बंदर की बेहरहमी से पिटाई… हिंदू समाज में आक्रोश घायल बंदर का कानन पेंडारी जू में चल रहा इलाज बंदर पर बर्बरता का वीडियोवायरल….
बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के नवागांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक नशे में चूर युवक ने बंदर पर ताबड़तोड़ हमला किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पशु प्रेमीयों में आक्रोश फैल गया। घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है।

इसी बीच गाँव का ही सनत विश्वकर्मा, जो शराब के नशे में धुत था, वहां आ पहुँचा और बिना किसी कारण के बंदर पर डंडे और पत्थरों ताबड़तोड़ हमला करने लगा। आसपास के लोग उसे रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

आरोपी
सनत विश्वकर्मा
पिता राम जी विश्वकर्मा
निवासी नवागांव
थाना सीपत बिलासपुर
आरोपी को वन जीव अधिनियम तहत दबोच कर अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिल कर दिया गया है



