
बिलासपुर के जरहाभाटा चौक के पास एक पुलिस आरक्षक नशे की हालत में सड़क पर पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार यह आरक्षक सक्ती पुलिस लाइन में पदस्थ है और सुरक्षा ड्यूटी के सिलसिले में बिलासपुर आया हुआ था।
राहगीरों ने जब उसे इस हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया।
इस घटना से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आरक्षक की इस हरकत के बाद उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
बिलासपुर में आयोजित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस आयोजन के दौरान पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था। सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद सक्ति जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक मनीष मिश्रा शराब के नशे में धुत्त पाया गया।
बताया जा रहा है कि मनीष मिश्रा की हालत इतनी खराब थी कि वह जरहाभाटा चौक के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। जैसे ही अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना मिली, खाकी की छवि खराब होने से बचाने के लिए कुछ पुलिसकर्मी तुरंत उसे सड़क से उठाकर अपने साथ ले गए।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है और आरक्षक मनीष मिश्रा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने की संभावना है।

