गर्भवती भैंस की मौत: BSNL की लापरवाही से हादसा

ग्राम- धौरपुर (मसगा), तहसील धौरपुर, जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़
ग्राम धौरपुर में BSNL कंपनी की लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ। नागेंद्र सिंह अपनी गर्भवती भैंस को रात के समय घर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान BSNL द्वारा खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढे में, जिसमें कोई सेफ्टी उपाय नहीं किए गए थे, भैंस गिर गई। घटना शाम 5 बजे के आसपास हुई जब अंधेरा होने लगा था।

गड्ढे में गिरने के कारण भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना ग्रामीणों में आक्रोश का कारण बन गई है। उन्होंने BSNL और संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में प्रशासन से तुरंत कार्रवाई और पीड़ित को मुआवजा देने की मांग उठ रही है।

