ई-रिक्शा बैटरी चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: सरकंडा पुलिस ने ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी चिंगराजपारा निवासी सुनील साहू और ओमप्रकाश खाण्डे हैं, जिन पर अलग-अलग पांच मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
खमतराई निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हो गई है। इसी तरह, राजकुमार यादव, शब्बीर अली, टिकाराम सूर्यवंशी और भूपेंद्र पटेल ने भी बैटरी चोरी की शिकायतें दर्ज करवाईं। बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोरों की पहचान की।
पुलिस ने सबसे पहले संदेह के आधार पर सुनील साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ दादू, शिवा राजपूत और प्रदीप के साथ मिलकर बैटरी चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने ओमप्रकाश खाण्डे को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों आरोपियों के पास से 16 नग बैटरी और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों को बड़ी राहत मिली है।