जांजगीर-चांपा जिले मे देखते ही देखते चलती ट्रक पर से धुआ उठने लगा, और अचानक आग लग गयी, बेलदारपारा चांपा में पीआईएल रोड पर एक चलती हाईवा ट्रक में अचानक आग लग गई। पुरा धुआ धार हो गया ट्रक, राखड़ खाली करके लौट रहे इस ट्रक में आग लगने से ट्रक धू-धू कर जलने लगा।

घटना सुबह लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है।आग की भयावहता को देखते हुए ट्रक ड्राइवर ने तुरंत सूझ-बूझ दिखाते हुए चलती ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पीआईएल की फायर ब्रिगेड टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह हादसा चांपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलदारपारा, पीआईएल रोड पर हुआ। ट्रक में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

