मानवता एवं संवेदनशीलता आज की घोर कलयुग में अपनी चरम सीमा को लाघ चुकी है इसका साक्षात उदाहरण फिर एक बार देखने को मिला
चापा जांजगीर जिले में यह दिल दहला देने वाली घटना और एक जल्लाद बाप की घटना जिसमे एक बेरहम निर्दयी पिता सलमान ने अपनी ही मासूम और लाचार असहाय बेटियों को इतनी बेरहमी से लात, घूसो, डंडे, बेल्ट, से जल्लादो की तरह पीटा की एक बेटी 8 साल की अलीशा परवीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
दूसरी मासूम अलीना परवीन गंभीर हालत मे बी डी एम हॉस्पिटल चापा मे भर्ती है यह गंभीर दिल दहलाने वाली घटना मिशन फाटक के पास की है….. जब घटना की जानकारी आस पास के लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत सूचना पुलिस को दी पुलिस ने पंचनामा के साथ आरोपी पिता को गिरप्तार कर लिया
प्रारंभिक जाच से यह पता चला कि आरोपी जल्लाद पिता सलमान सनकी तरह था इसी सनकीपन के कारण पत्नी ने उसे पहले ही छोड़ दिया था लेकिन माँ बीच बीच में बच्चो से मिलने आया करती थी… सूत्र..