शर्मनाक: शराब के नशे में स्कूल आने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज, प्रधान पाठिका और सहायक शिक्षक निलंबित
जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दो शिक्षकों को स्कूल में शराब पीकर आने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इनमें दर्रापारा शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक अनूप डिपॉल टोप्पो और कोड़ेकेला प्राथमिक शाला की महिला प्रधानाध्यापिका रिजे लकड़ा शामिल हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और छात्रों ने बताया कि शिक्षक लगातार स्कूल में नशे की हालत में आते थे। बच्चों ने अपने घरों में यह बात बताई, जिसके बाद ग्रामीणों ने 17 अक्टूबर को खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों ने शिक्षकों को कई बार चेतावनी दी, लेकिन दोनों ने अपनी हरकतें जारी रखीं। जांच टीम ने दोनों शिक्षकों को शराब के नशे में पाया और इसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी। दोनों शिक्षकों का अपराध प्रमाणित होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन महिला प्रधानाध्यापिका ने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया।
शिक्षा विभाग ने 17 और 26 अक्टूबर की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई शिक्षा के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर सख्त संदेश देती है।