
बिलासपुर: मंत्रालय में नौकरी लगाने के झांसे में महिला नर्स ने एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर दी। मामला पुराना है, लेकिन शिकायत दर्ज होने पर सरकन्डा पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। ठगी की आरोपी महिला का नाम मंजू पाटले है, जो जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है और मूल रूप से ग्राम भदरी, पामगढ़ की निवासी है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

ठगी का पूरा मामला:
शिकायतकर्ता शरद चंद्र वर्मा ने 11 नवंबर को सरकन्डा थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी और मंजू पाटले, दोनों जिला अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती हैं और अच्छी जान-पहचान भी है। 2022 में अस्पताल के स्टाफ ने रायपुर में पिकनिक मनाने का कार्यक्रम रखा था, जिसमें मंजू पाटले ने शरद की पत्नी को सतीश कुमार सोनवानी नामक व्यक्ति से मिलवाया।
मंजू ने शरद की पत्नी को बताया कि सतीश सोनवानी मंत्रालय में अधिकारी हैं और वह मंत्रालय में नौकरी लगवा सकते हैं। नौकरी का लालच देकर मंजू पाटले ने पीड़ित की पत्नी से 4,59,551 रुपये सतीश के खाते में अलग-अलग किस्तों में गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवाए।
पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी:
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित ने मंजू से संपर्क कर अपने पैसे वापस मांगे। पहले मंजू पाटले ने मामले को टालने की कोशिश की और बाद में सतीश ने भी पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद मंजू ने भी पीड़ित के संपर्क से बचने के लिए उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। जब अस्पताल में मंजू से आमने-सामने बातचीत हुई तो उसने पैसे वापस करने से साफ इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस कार्रवाई:
शिकायत पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी महिला मंजू पाटले को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंजू को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।



