फ़्लोरा मैक्स घोटाला: झूठे वादों से टूटे संतोष साहू, ज़हर खाकर दी जान
चांपा। फ़्लोरा मैक्स कंपनी की धोखाधड़ी से जुड़ी एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। कंपनी के झूठे वादों और निवेशकों के बढ़ते दबाव से परेशान होकर महिला एजेंट नीरा साहू के पति संतोष साहू (50) ने ज़हर सेवन कर लिया। उन्हें गंभीर हालत में बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
नीरा साहू ने खुलासा किया कि वह दो साल पहले फ़्लोरा मैक्स कंपनी से जुड़ी थीं। कंपनी के संचालक अखिलेश सिंह ने कमीशन और अन्य लाभों का लालच देकर उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल किया था। शुरुआत में नीरा ने 30,000 रुपये निवेश किए, लेकिन अधिक कमीशन पाने के लालच में उन्होंने आठ अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लोन लेकर बड़ी रकम जमा की। नीरा ने अपने चैनल में 380 महिलाओं को जोड़ा, लेकिन कंपनी ने समय पर किश्तें देना बंद कर दीं।
इसके बाद बैंकों और निवेशकों का दबाव लगातार बढ़ता गया, जिससे नीरा और उनका परिवार मानसिक और आर्थिक संकट में घिर गया। संतोष साहू ने कई बार कहा था कि कंपनी के झूठे वादों ने उनकी आर्थिक स्थिति बर्बाद कर दी है। अंततः इस दबाव से परेशान होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पीड़ित परिवार ने फ़्लोरा मैक्स कंपनी और उसके संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घोटाले से जुड़े अन्य पीड़ित भी अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं। कंपनी की धोखाधड़ी ने न सिर्फ निवेशकों को कंगाल किया है, बल्कि कई परिवारों की जिंदगी तबाह कर दी है।




