छत्तीसगढ़ समाचार : बीजापुर में कांग्रेस नेता और पूर्व उप सरपंच की चावल वितरण के दौरान अज्ञात हमलावरों ने की धारदार हथियार से हत्या .
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को पूर्व उप सरपंच की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर 3. 45 बजे उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांग्रेस नेता व पूर्व उपसरपंच तिरुपति भंडारी (35) निवासी मारुड़बाका उसूर के सोसायटी में चांवल बाँट रहा था तभी कुछ अज्ञात हमलावरो ने थाने से महज 250 मीटर की दुरी पर स्थित राशन दुकान में घुसकर पूर्व उपसरपंच की हत्या कर दी।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल नजर आ रहा है। वहीं पुलिस इस घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर आपसी रंजिश के कारण यह हत्या हुई है इस संबध में पुलिस का अभी तक स्पष्ट बयान सामने नहीं आ रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी

