
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में स्थित एक वेल्डिंग दुकान में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दुकान के अंदर बैठे कारपेंटर चंद्रप्रकाश केंवट (22) की जान चली गई। मोपका के गोंडपारा निवासी दिलीप धुर्वे की इस वेल्डिंग दुकान में चंद्रप्रकाश अक्सर आता था। गुरुवार शाम को भी वह दुकान में आया था और अंदर बैठा हुआ था, जबकि दिलीप बाहर काम कर रहा था।

इसी दौरान वेल्डिंग करते समय अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे दुकान के आसपास तेज धमाके की आवाज गूंजी। धमाके के बाद दिलीप और आसपास के लोग अंदर पहुंचे, तो उन्होंने चंद्रप्रकाश को खून से लथपथ पाया। तुरंत उसे अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रप्रकाश के परिजन और अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। मोपका चौकी प्रभारी एएसआई रामनरेश यादव ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सैंपल लिए हैं, और सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।


