
बस्तर में है दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी प्राचीन बारसूर के युगल गणेश जी…दंतेवाड़ा जिले बारसूर में युगल गणेश जी यहां बालू पत्थरों से निर्मित गणेश की दो विशालकाय प्रतिमाएं हैं, बड़ी मूर्ति लगभग साढ़े सात फीट की है और छोटी की ऊंचाई साढ़े पांच फीट है. एक ही मंदिर में गणेश की दो मूर्तियों का होना विलक्षण है मान्यता है कि यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा है. कहा जाता है कि इस मंदिर को यहां के राजा बाणासुर ने अपनी बेटी के लिए बनवाया था।

स्थानीय भक्तजनों ने गणेशोत्सव के अवसर पर युगल गणेश जी की आराधना कर जनमानस के लिये खुशहाली की कामना की…!

