छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर प्रहार जारी, गृहमंत्री अमित शाह का दौरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। हाल के दिनों में कई नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि कई मुठभेड़ों में मारे गए हैं। इस अभियान के बीच देश के शीर्ष नेतृत्व की नजरें इस क्षेत्र पर बनी हुई हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 5 अप्रैल को सुबह वे दंतेवाड़ा जाएंगे, जहां वे ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
सुरक्षा और विकास पर अहम बैठकें गृहमंत्री अमित शाह इस दौरे के दौरान जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, और नगरीय निकायों के अध्यक्षों के साथ भोजन करेंगे। साथ ही, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के 10-10 सरपंचों के साथ भी बैठक का आयोजन होगा।


इसके बाद नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों के साथ विशेष बैठक होगी। इस बैठक में नक्सलवाद के खात्मे की मौजूदा स्थिति और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने की योजना पर गंभीर विमर्श किया जाएगा।
रायपुर लौटने के बाद दिल्ली रवाना होंगे बैठकों और कार्यक्रमों के बाद अमित शाह दोपहर बाद बस्तर से रायपुर लौटेंगे और वहां से शाम तक दिल्ली के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा राज्य में सुरक्षा और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
छत्तीसगढ़ में हाल ही में नक्सल मोर्चे पर मिली सफलताओं को देखते हुए इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति और विकास की नई राह बनाई जाए।


