मनेंद्रगढ़ की ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में किन्नर सरपंच सोनू उरांव की ऐतिहासिक जीत

मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में किन्नर समुदाय से संबंध रखने वाली सोनू उरांव ने सरपंच पद पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पूर्व सरपंच गौरी सिंह को पराजित कर यह महत्वपूर्ण पद हासिल किया।

चुनाव में शानदार जीत के बाद सोनू उरांव ने कहा कि यह सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि पूरी पंचायत की जनता की जीत है। उन्होंने जनता के विश्वास के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि वे पंचायत को सुंदर और विकसित बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगी।

सोनू उरांव ने पंचायत के समग्र विकास का संकल्प लिया है। उनकी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना रहेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास कार्य स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप किए जाएंगे।

सोनू उरांव ने चनवारीडांड़ को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। वे पारदर्शिता और जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए कार्य करेंगी। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से न केवल किन्नर समुदाय को नई प्रेरणा मिली है, बल्कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी नई उम्मीद जगी है।

