दुर्ग🔺गृह मंत्री विजय शर्मा का सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर बड़ा बयान🔺
🔀🔺 जिले में 23 सितंबर सोमवार से अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है।
🔀🔺हमारे छत्तीसगढ़ के लिये बहुत ही गौरव का पल साबित होगा ये मेजबानी करना!
🔺दुर्ग…2024-25 की मेजबानी छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही है। इस कार्यक्रम के अतिथि गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि SI भर्ती का रुका हुआ रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। विजय शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार के समय SI भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। उस सरकार ने 4 साल तक रिजल्ट को रोके रखा। अब भाजपा की सरकार आई है। रिजल्ट के लिए शासन स्तर पर बातचीत जारी है। जल्द ही इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। समय पूछने पर उन्होंने कहा कि जब 4 साल इंतजार किए हैं तो थोड़ा समय और इंतजार कर लें.!

दरअसल, विजय शर्मा अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगता शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। विजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए इतने बड़े आयोजन की मेजबानी करना गौरव की बात है!
। आयोजन में देशभर से अलग अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 1500 से अधिक खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। ये आयोजन पूरी खेल भवना और भाईचारे के साथ हो इसके लिए प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई में मार्च पास्ट और शपथ दिलाकर AIPWC 2024-25 प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

