
🔺बटईकेला (चुल्हापानी) में हुई ठीरू राम नागवंशी की हत्या के संबंध में जशपुर पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग,
🔺बहुत जल्द मामले का खुलासा,
🔺पुलिस की टीम एफएसएल टीम को साथ लेकर अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से प्रत्येक एंगल से विवेचना कर रही है,
🔺थाना कांसाबेल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 124/24 भा.न्या.सं. की धारा 103(1) का अपराध दर्ज।
नाम मृतक:- ठीरू राम नागवंशी उम्र 38 साल निवासी बटईकेला (चुल्हापानी) थाना कांसाबेल।




