लालच में आ कर शिक्षक ने किया आनलाइन ट्रेडिंग में निवेश, हो गए ठगी के शिकार…

 
बिलासपुर ।बिलासपुर सरकंडा के मोपका विवेकानंद नगर कालोनी में रहने वाले सौरभ साहू (38) शिक्षक हैं। जिनकी पोस्टिंग बेमेतरा जिले के कठियाराका स्थित आत्मानंद इंगलिश मिडियग स्कुल में है। शिक्षक ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से वाट्सएप पर मैसेज आया। इसमें आनलाइन पार्ट टाइम जाब के संबंध में जानकारी थी। मैसेज करने वाले ने उन्हें हेल्सबर्ग डायमंड टेंडर कंपनी में निवेश करने पर अधिक मुनाफा होने की बात कही।

इस पर शिक्षक ने भरोसा करके 10 हजार 500 रुपये निवेश कर दिया। दूसरे ही दिन कंपनी के वेबसाइड पर उन्हें पांच हजार 500 का मुनाफा दिखने लगा। इसके बाद उन्हें आगे निवेश करने के लिए कांट्रेक्टर साइन करने के लिए कहा गया। कांट्रेक्ट समाप्त होने से पहले रुपये नहीं निकलने की बात कही गई। इस पर उन्होंने आनलाइन कांट्रेक्ट साइन करके जालसाजों के बताए खातों मे लगभग 48 लाख रुपये जमा कर दिए। जब उन्होंने अपने रुपये निकलाने की कोशिश की तो 29 लाख रुपये कमीशन के जमा करने के लिए कहा गया।

तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और पैरों तले जमीन खिसक गई उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता और परिवार के सदस्यों को दी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दे रेंज साइबर थाने में शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने मुनाफे के चकर में फसकर अलग-अलग बैंकों से लोन लिया है। साथ ही घर के जेवर को गिरवी रखकर करीब नौ लाख रुपये उधार लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *