कोरबा: होटल और स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, अनैतिक कार्यों में लिप्त 12 लोग गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी

कोरबा: होटल और स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, 12 गिरफ्तार



कोरबा। शहर में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में छापेमारी कर 7 महिलाओं समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन स्थानों पर अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।


पुलिस ने जब इन ठिकानों पर दबिश दी, तो कमरों के अंदर का नजारा हैरान करने वाला था। राज होटल में 4 पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले, वहीं सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और महिला संदिग्ध अवस्था में पाए गए। इसके अलावा दो अन्य महिलाएं भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौजूद थीं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार की गई महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों स्थानों पर अवैध गतिविधियां लंबे समय से चल रही थीं, जिन पर पुलिस की नजर थी।


कोरबा में इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ पुलिस पहले भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इस गोरखधंधे में शामिल लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस को लगातार अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर यह छापेमारी की गई।


पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहर के अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *