बिलासपुर (छत्तीसगढ समाचार ) रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने रविवार की सुबह अपने घर में आत्महत्या कर ली। इससे पहले उन्होंने फेसबुक पर लाइव वीडियो प्रसारित किया। इसमें उन्होंने सराफा कारोबारी, डाक्टर, रेलकर्मी, पुजारी, ठेकेदार, अधिवक्ता समेत 10 लोगों पर छेड़खानी और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। वीडियो और फेसबुक पर किए पोस्ट के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
वीडियो प्रसारित होने के बाद जब पुलिस बल उनके घर पहुंची तो लाश मिली । पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया है। अब पुलिस ने वीडियो और फेसबुक पोस्ट के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
कौन हैं आरोपी
1) ठेकेदार पप्पू उर्फ अश्वनी यादव
2) रेलवे कर्मी नागू राव रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद वे घर पर ही रहते हैं।
3) समर्पण क्लीनिक के संचालक डा अजीत मिश्रा
4)दिप्ति शुक्ला व अनिल शुक्ला
5) सराफा कारोबारी विवेक उर्फ विक्की अग्रवाल
6) साईं दरबार के पुजारी व उनका बेटा
पुलिस अधीक्षक पहुंचे पीड़ित के घर
सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, उप.पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, डीएसपी निमितेष सिंह, सिविल लाइन टीआइ प्रदीप आर्य प्रियंका सिंह के घर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने प्रियंका के पति अजय सिंह और उनकी बेटी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बख्शे नहीं जाएंगे दोषी: पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह


