बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए बलौदाबाजार में डीजे और तेज साउंड सिस्टम पर सख्ती ,हाईकोर्ट ने किया आदेश जारी

बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए बलौदाबाजार में डीजे और तेज साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध



बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़: बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर प्रशासन ने डीजे और तेज आवाज में बजने वाले साउंड सिस्टम पर सख्ती दिखाई है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान तथा चुनाव परिणामों के बाद आभार प्रदर्शन के नाम पर गांव-गांव में डीजे बजाए जा रहे थे, जिससे परीक्षार्थियों की पढ़ाई और तैयारी प्रभावित हो रही थी।


स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को डीजे और तेज साउंड सिस्टम के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, और यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि उच्च न्यायालय और शासन के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी में किसी प्रकार की बाधा न हो। प्रशासन की इस सख्ती से परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *