बिलासपुर/रतनपुर – दम्पति ने लगाई फ़ान्सी, अकलतरी के परसराम देवांगन टेलर थे जो सिलाई का काम करते थे, इनके बच्चे अकलतरा मे रहते है, परसराम देवांगन व पत्नी पार्वती देवांगन कुछ दिनों से पास के ही गाँव लखराम स्थित सामुदायिक भवन मे रहते थे, वे यहा पर बुनकर सहकारी समिति का कामकाज देखते थे. 
शनिवार की सुबह जब वे लोग नहीं दिखे तो आस पास के लोगो को शक हुआ, अंदर जा कर देखे तो पति पत्नी की लाश एक कमरे मे लटकती हुइ मिली, इस दौरान ग्रामीणो ने घटना की सुचना तत्काल पुलिस को दी, मौके पर पुलिस पहुची , शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस की टीम जब गांव पहुंची तो वहां दीवार में माहुर से एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें सोसायटी के अध्यक्ष सतीश देवांगन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि वे पहले टेलरिंग का काम करते थे। सहकारी समिति का अध्यक्ष उन्हें काम दिलाने के नाम पर यहां ले आया। अब वह काम से हटाने जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
