बिलासपुर पुलिस की घेराबंदी में इनोवा पलटी, 16.820 किलो गांजा बरामद, भागने की कोशिश कर रहे 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार

बिलासपुर: मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16.820 किलोग्राम गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि सिल्वर रंग की इनोवा कार (क्रमांक CG 10 M 4100) में कुछ लोग कोरबा से मोपका बाईपास होते हुए तखतपुर की ओर भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना सकरी और थाना रतनपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर घोघा नाला पुल के पास कार को रोका, लेकिन आरोपियों ने भागने की कोशिश की।

घटना का विवरण
आरोपियों की कार पुल के पास पलट गई और सभी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 16.820 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत ₹2,00,000 है, बरामद की गई। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार (कीमत ₹15 लाख) और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। कुल मिलाकर ₹20 लाख की संपत्ति जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

1. विष्णु चंद्रा बब्लु, 42 वर्ष, निवासी ग्राम आमगांव, थाना जैजैपुर, जिला शक्ति


2. सोहन साहू उर्फ गोलू, 22 वर्ष, निवासी पेन्डी, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर चांपा


3. कांति उर्फ काजल पांडे, 36 वर्ष, निवासी तखतपुर, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर


4. प्रदीप पांडे, 40 वर्ष, निवासी तखतपुर, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर



सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20B के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अतिरिक्त गिरफ्तारी और फाइनेंशियल जांच
इस प्रकरण में गांजा मंगवाने वाले दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों की संपत्ति की फाइनेंशियल जांच करेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विशेष योगदान
इस सफल कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक दामोदर मिश्रा, निरीक्षक रजनीश सिंह , उप निरीक्षक हेमंत आदित्य ,प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह ,प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव ,आरक्षक सुमंत कश्यप ,रूपेश कौशिक, अमित पोर्ते, नंदकुमार यादव ,सरफराज खान ,तरुण केसरवानी ,महिला आरक्षक सुनीता धुर्वे, दुर्गा ओग्रे का विशेष योगदान रहा।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *