बिलासपुर: साइबर फ्रॉड रोकने के लिए पुलिस का जागरूकता अभियान, डायल 1930 पोर्टल का प्रचार

बिलासपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को रोकने और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की। पुलिस परेड मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने किया। उन्होंने टोल-फ्री नंबर डायल 1930 की उपयोगिता और महत्व के बारे में जानकारी दी।
पुलिस कप्तान ने बताया कि डायल 1930 एक नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल है, जहां पीड़ित साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत के तुरंत बाद पुलिस विभाग पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही, इस नंबर पर दर्ज शिकायत के आधार पर पीड़ित के खाते से गई रकम को होल्ड करने की भी संभावना होती है, जिससे बड़े आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और आम लोग मौजूद रहे। पुलिस कप्तान ने गाड़ियों पर डायल 1930 के स्टीकर लगाकर इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य आम जनता को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क करना और उन्हें तुरंत सहायता उपलब्ध कराना है।




