नाबालिक के अपहरण और बलात्कार के प्रयास में फरार आरोपी गिरफ्तार

सरकंडा पुलिस और एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की टीम ने 6 साल से फरार आरोपी विवेक कुमार सिंह को हैदराबाद से गिरफ्तार किया।
18 मई 2018 को प्रार्थी ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान, लड़की को 2018 में बरामद कर लिया गया। उसने बताया कि आरोपी विवेक कुमार सिंह ने उसे धमकाकर बैंगलोर ले जाने और बलात्कार का प्रयास करने का बयान दिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था।
पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटाए। मोबाइल ट्रैकिंग से जानकारी मिली कि आरोपी हैदराबाद में है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम ने 11 दिसंबर 2024 को आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया।
टीम का विशेष योगदान:
गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अजहरुद्दीन ,उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, , ASI शर्मा, और आरक्षक मुकेश वर्मा, दीपक उपाध्याय, निखिल जाधव, तथा टी संतोष का सराहनीय योगदान रहा ।



