कोरबा-कटघोरा। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के आदेश अनुसार जिले में अवैध कार्यों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सभी थाना, चौकियों को सबंधित थाना क्षेत्र के अवैध शराब, जुआ के साथ साथ अवैध कार्यों पर शक्ति से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 9 के प्यारेलाल अग्रवाल के घर के समीप जुआ खेला जा रहा है। थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया अधिकारियों के आदेश पर टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापा मारा। वार्ड क्रमांक 9 तिलक नगर प्यारेलाल अग्रवाल के घर के पास उक्त स्थान पर रात्रि लगभग 12 बजे चल रहे जुए की फड़ पर दबिश देते हुए 52 परियों पर दाँव लगाते 6 आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया गया और फड़ से लगभग 57 हज़ार रुपये की रकम बरामद तथा 52 पत्ती ताश की गड्डी जप्त कर ली गयी है


