कोटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किया कीमती लकड़ी जप्त

बिलासपुर – ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कोटा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता

🔺वन विभाग की जगह पुलिस ने की इमारती लकड़ी जप्त


*पुलिस कप्तान रजनेश सिंह, ASP (ग्रामीण) अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं SDOP नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत कोटा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लमकेना में संजय खांडे एवम सुरेश खांडे अपने घर में अवैध तरीके से लकड़ी रखे हुए है की सूचना पर ग्राम लमकेना पहुंच कर संजय खांडे एवम सुरेश खांडे के घर पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी सुरेश खांडे के घर से 107 नग सागौन साल और पल्ला पटिया सिलपट एवम सागौन से बना 3 नग कुर्सी सोफा 01 नग टी टेबल कीमती 700000 रुपए बरामद किया गया । आरोपी संजय खांडे के घर से कुल 166 नग सागौन बीजा साल के लकड़ियों से बना पल्ला पटिया खुरा सिलपट एवम अन्य सामान कीमती 500000 रुपए को बरामद किया गया है ; जप्त किए गए साल एवम सागौन के लकड़ियों को वन विभाग को विधिवत सुपुर्द किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *