“फरसा लहराकर दहशत फैलाने वाला ‘लालू’ गिरफ्तार, पुलिस ने किया हेमूनगर में खौफ का खात्मा”

 
बिलासपुर: फरसा लहराकर खौफ फैलाने वाला ‘लालू’ दबोचा, पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा

तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर में धारदार फरसा लेकर दहशत फैलाने वाले बदमाश निर्मल दास मानिकपुरी उर्फ लालू (24 साल) को पुलिस ने नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया। आरोपी राहगीरों को डराने और इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस की फुर्ती और सटीक कार्रवाई ने इलाके में राहत की सांस दी।

27 दिसंबर 2024 की शाम, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि हेमूनगर में लालू किराना दुकान के पास एक बदमाश फरसा लहराकर राहगीरों को धमका रहा है। मामला गंभीर होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस की टीम हरकत में आई। घेराबंदी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से लोहे का धारदार फरसा जब्त किया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सख्त पेट्रोलिंग और कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। स्थानीय जनता ने पुलिस की इस तत्परता और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है।

‘लालू’ का आतंक खत्म, अब कानून का शिकंजा:
इस कार्रवाई ने साफ कर दिया कि बिलासपुर में अपराध और दहशतगर्दी की कोई जगह नहीं है। पुलिस की इस मुस्तैदी ने अपराधियों को साफ संदेश दे दिया है कि कानून का हाथ बहुत लंबा और तेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *