सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन प्रहार के तहत गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन प्रहार के तहत गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी और बरामदगी
ग्राम लोखण्डी के रामघाट तालाब के पास आरोपी दिनेश कुमार निर्मलकर (27 वर्ष) को गांजा बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 220 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 2,000 रुपये आंकी गई है।

कार्यवाही का विवरण
पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

“ऑपरेशन प्रहार” के तहत कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अवैध नशा एवं मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक दामोदर मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक विजय राठौर, आरक्षक सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते, आशीष शर्मा, कलीराम यादव और विनेंद्र कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सकरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की उम्मीद की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *