साइबर ठगी के शिकार लोगों को बड़ी राहत: पुलिस ने लौटाई 6.30 लाख, फेसबुक लाइव सेशन में दी जरूरी जानकारी

साइबर ठगी के शिकार लोगों को राहत: पुलिस ने लौटाई 6.30 लाख रुपये, फेसबुक लाइव सेशन में दी जागरूकता



गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के लिए राहत की खबर है। साइबर सेल की तत्परता से फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े 16 मामलों में कुल 10 लाख 23 हजार 695 रुपये होल्ड कराए गए थे, जिनमें से 6 लाख 30 हजार 319 रुपये न्यायालय के आदेश पर पीड़ितों को वापस किए गए।


इस सफलता को साझा करने और नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए पुलिस ने फेसबुक लाइव सेशन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता और लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) उदय कवीश्वर शामिल हुए। उन्होंने लोगों को साइबर ठगी से बचाव और ठगी गई रकम वापस पाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।



पुलिस अधीक्षक और एलडीएम ने उन पीड़ितों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, जिनकी ठगी गई रकम वापस कराई गई। इस मौके पर पीड़ितों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया और अपने अनुभव साझा किए।

एलडीएम उदय कवीश्वर ने म्यूल बैंक खातों के खतरों के बारे में चेताया। उन्होंने बताया कि कई लोग अनजाने में अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को सौंप देते हैं, जिससे ठगी की रकम ट्रांसफर होती है। उन्होंने नागरिकों से अपने बैंक खाते किसी अनजान व्यक्ति को न देने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की।


इस अभियान में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक दुष्यंत मसराम, राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा और हर्ष गहरवार समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जीपीएम पुलिस का यह फेसबुक लाइव सेशन महज एक घंटे में 4500 से अधिक बार देखा गया, जिससे साफ है कि लोग साइबर ठगी से बचाव को लेकर जागरूक हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *