रायपुर: छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) जितेंद्र गुप्ता को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर प्रदीप कुमार वैद्य को ओएसडी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह निर्णय सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से विधिवत आदेश जारी कर लिया गया है।
प्रदीप कुमार वैद्य के पास प्रशासनिक अनुभव है, और उम्मीद की जा रही है कि वह इस नई भूमिका में मंत्री केदार कश्यप के साथ मिलकर कार्य करेंगे। इससे पहले जितेंद्र गुप्ता ने अपनी भूमिका में कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे। नए ओएसडी की नियुक्ति से मंत्रालय में कार्यों के संचालन में नई दिशा मिल सकती है।
आपको बता दें कि नए ओएसडी प्रदीप कुमार वैद्य वर्तमान में कांकेर जिले में ज्वाइन कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुभव से मंत्रालय को लाभ मिलने की संभावना है।
इस बीच, जितेंद्र गुप्ता की सेवाएं उनके मूल विभाग, संचालक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग, इंद्रावती भवन नवा रायपुर को वापस कर दी गई हैं। इससे विभाग में कार्यों के संचालन में बदलाव आ सकता है, और नई नियुक्तियों से प्रशासनिक ढांचे में और सुधार की उम्मीद की जा रही है।
