बिलासपुर में महात्मा श्री राम भिक्षुक धर्म जागरण समिति द्वारा 29 जनवरी 2025 को साइंस कॉलेज मैदान में 1108 पार्थिव शिवलिंगों पर महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मौनी अमावस्या के अवसर पर होगा। भक्तगण ₹1500 की रसीद कटवाकर इस पवित्र अनुष्ठान में शामिल हो सकते हैं। यह समारोह धार्मिक जागरूकता फैलाने और भक्ति के माध्यम से एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

मुंगेली। जिले के रामबोड़ स्थित कुसुम स्टील प्लांट में गुरुवार को हुए बड़े हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। प्लांट में भारी साइलो (भंडारण टैंक) के अचानक गिरने से चार मजदूर दब गए, जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई। घटना के 24 घंटे बाद भी 3-4 मजदूरों के फंसे होने की आशंका बनी हुई है।

मृतक मजदूर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया और अन्य प्रबंधकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 02/25 के तहत धारा 106(1), 289, और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार को दोपहर करीब 1:09 बजे कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट का साइलो टैंक अचानक गिर गया। घटना के दौरान 4 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। राहत दल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक मजदूर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

साइलो टैंक के नीचे फंसे मजदूरों को निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टैंक में गर्म साइल होने के कारण राहत कार्य में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। राहत दल गैस कटर से टैंक को काटकर जेसीबी और पोकलेन मशीन के माध्यम से गर्म साइल को बाहर निकालने में जुटा है। भारी टैंक को उठाने के लिए हाइड्रो क्रेन भी मंगाई गई है।
घटनास्थल पर जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम राहत कार्य में लगी हुई है।

रेस्क्यू टीम ने पूरी सावधानी के साथ फंसे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी है। मजदूरों को बाहर निकालने के बाद ही उनकी पहचान की जाएगी। हादसे ने सुरक्षा प्रबंधन और प्लांट के संचालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन द्वारा घटना की जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

