
बिलासपुर पुलिस ने युवक की हत्या के मामले मे एक बड़ी सफलता हासिल की है जहाँ उधार की रकम न चुकाने के कारण युवकों ने तोरवा निवासी हरिओम सिंह से मारपीट कर उसे गंभीर अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया था. जिसका सिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गया था.. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी जिस पर पुलिस ने आरोप को गंभीरता से लेते हुए इस मामले मे आरोपियों को दबोज लिया गया है
आरोपी सुयश राजपूत,शक्षम पांडे,तुषार मजूमदार,संतोष सोनी दामन सिंह हर्षित गौरहा को गिरफ्तार कर लिया गया है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने मृतक हरि ओम सिंह का पहले अपहरण किया बाद में उससे मारपीट कर सड़क किनारे फेक कर फरार हो गए.

मुखबीर की सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेह आरोपी सुयश राजपूत सक्षम पांडे तुषार मजूमदार संतोष सोनी दामन सिंह हर्षित गौराहा को पड़कर थाने में पूछताछ के दौरान संदेही आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिस पर आरोपियों से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व डंडे जप्त कर लिया गया है आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक निर्माण में भेज दिया गया है





. धनतेरस की हार्दिक बधाई और शुभ कामनाये….