छत्तीसगढ़ समाचार : अंधभक्ती के कारण एक दुखद घटना में दो सगे भाइयों की हत्या उनकी मां और बहन ने कर दी मंझली बहन जो खुद को गुरु मानती थी.

भाइयों के विरोध से नाराज थी दोनों भाई इसके अंधभक्ती का विरोध करते थे उसने सिद्धि का ढोंग करके परिवार को विश्वास में लिया और धीरे-धीरे जहर देकर भाइयों की हत्या कर दी, हत्या से पहले उन्हें बेहोश कर गला दबाया गया.

इस अपराध में मां और छोटा भाई भी शामिल थे ,पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


