
🔺चोरी छिपे एक घर में गौवंष का वध कर उसका मांस बनाकर खाने वाले कुल 14 आरोपियों को नारायणपुर पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, सभी आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल,

🔺थाना नारायणपुर के ग्राम बेहराखार की घटना,
🔺आरोपियों के कब्जे से अनेकों बर्तन में रखा गौमांस, टांगी, लोहे का बैठी एवं गौ-वंष का अवशेष जप्त,

#अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नारायणपुर में छ.ग. पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं BNS की धारा 325, 3(5) का अपराध पंजीबद्ध।

🔺गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-
1. रोहित कुजूर उम्र 28 साल,
2. संजय कुजूर उम्र 32 साल,
3. अशविन कुजूर उम्र 32 साल,
4. अनुरंजन कुजूर उम्र 25 साल,
5. दीप कुमार तिर्की उम्र 25 साल,
6. बरथोलुयिस लकड़ा उम्र 50 साल,
7. प्रकाश तिर्की उम्र 45 साल,
8. पोलडेक लकड़ा उम्र 35 साल,
9. रानू कूजूर उम्र 31 साल,
10. अजमेस लकड़ा उम्र 25 साल,
11. संदीप कुजूर उम्र 35 साल,
12. तेलेस्फोर कुजूर उम्र 57 साल उपरोक्त सभी निवासी बेहराखार।
13. नवीन मिंज उम्र 30 साल निवासी जुड़वाईन चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल,
14. आषीष टोप्पो उम्र 28 साल निवासी जुड़वाईन चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल।




