जन सेवा और सुरक्षा… के प्रति.. आवश्यक निर्देश…

🔺

सभी थाना क्षेत्रों में लगेगी चलित थाना, पुलिस से संबंधित विषयों का मौके पर किया जाएगा निराकरण,

 

🔺नोनी सुरक्षा के तहत कार्यक्रम कर महिला सुरक्षा हेल्पलाइन, साइबर जागरूकता एवं अभिव्यक्ति एप्प के बारे में विस्तार से बताया जाएगा,

 

🔺गौ-तस्करी एवं मादक पदार्थों की तस्करी का सप्लाई चैन तोड़ने हेतु जिला पुलिस प्रतिबद्ध,

🔺अपराध समीक्षा पर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने अनुविभागवार ली बैठक, लंबित पुराने मामलों की बिन्दुवार समीक्षा की गई, शत प्रतिशत निराकरण हेतु विवेचकों सचेत किया गया,

 

🔺बैठक में लंबित अपराध, चालान, शिकायत, मर्ग के निराकरण एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश,

 

🔺लगातार अपराधिक मामलों में संलिप्त रहने वाले लोगों का निगरानी एवं गुण्डा फाईल खोलने हेतु निर्देशित किया गया,

 

🔺आर्थिक अपराध में संलिप्त फरार आरोपियों का लूक आउट सर्कूलर जारी करने के निर्देश दिये गये,

 

🔺मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये निर्देशों का अक्षरषः पालन करने हेतु कहा गया,

 

🔺व्हीआईपी एवं व्हीव्हीआईपी व्यक्यिों की सुरक्षा में लगे बल की नियमित चेकिंग करें,

 

🔺सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु आमजनों एवं स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के दिये निर्देश,

 

🔺थाने में पहुंचे फरियादी से अच्छा व्यवहार करें, साथ ही महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की शिकायतों पर विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *