पोलिंग पार्टी पर हमले के संदिग्धों पर NIA का शिकंजा: धमतरी और गरियाबंद के 11 ठिकानों पर छापेमारी, IED और नकद बरामद

रायपुर। पोलिंग पार्टी पर हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धमतरी और गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में 11 संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, IED, नक्सली साहित्य और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
एनआईए के अनुसार, यह छापेमारी सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, घोरागांव सहित अन्य इलाकों में की गई। आरोपियों को प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का समर्थक और ओवर ग्राउंड वर्कर माना जा रहा है।
एनआईए ने बताया कि ये संदिग्ध नक्सली गतिविधियों में संलिप्त हैं और देश विरोधी साजिशों को अंजाम देने में लगे हुए थे। बरामद सामग्री की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।





