नूरानी चौक चौकी को मिला पुलिस थाना का दर्जा, कानून व्यवस्था होगी और मजबूत
रायपुर। राजातालाब स्थित नूरानी चौक चौकी को अब पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है। गृह विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है। इस कदम से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने में और मजबूती आएगी।
बीजेपी नेता ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर शहर में एक और नए पुलिस थाने की स्वीकृति दी गई है।
राजातालाब के वार्ड पं. रविशंकर शुक्ल के नूरानी चौक में बनने वाले इस नए पुलिस थाने को लेकर नेता ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त करेगा।




