
🔺#कुख्यात अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर मो. याकुब अंसारी निवासी सिसई (झारखंड) जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा,
🔺#मो. याकुब अंसारी अपने सहयोगियों की सहायता से छत्त्सीसगढ़ से झारखंड, पश्चिम बंगाल तक गौ-तस्करी कराता था,
🔺#पिछले दिनों लोदाम पुलिस ने इसका 08 नग गौ-वंश एवं तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्र. JH 01 FQ 3817 को जप्त किया था,
🔺#प्रकरण के अन्य फरार आरोपी वाहन मालिक एवं तस्करी करने वाले कुल 03 आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी जारी,
🔺#इसके पूर्व भी इसका 11-11 नग कुल 22 नग गौ-वंश को चौकी दोकड़ा एवं थाना लोदाम द्वारा जप्त किया जा चुका है,
🔺#थाना लोदाम में इसके विरूद्ध छ.ग.कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।
🔺नाम आरोपी:- मो. याकुब अंसारी उम्र 25 साल निवासी आजाद बस्ती थाना सिसई जिला गुमला (झारखंड)।


