छत्तीसगढ़ पुलिस में 9 सब-इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किए आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में 9 सब-इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है। इस संबंध में डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी कर दिया है। प्रमोट हुए सभी उप निरीक्षक प्रदेश के 7 अलग-अलग जिलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी नवनियुक्त निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने पद के अनुरूप कर्तव्यों का निर्वहन करें और जनता की सेवा में तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि यह प्रमोशन न केवल उनके लिए सम्मान की बात है, बल्कि यह जिम्मेदारी भी है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

प्रमोशन पाने वालों मे जांजगीर जिले में पदस्थ उपनिरीक्षक सागर पाठक का नाम शामिल है।
इस आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला , उप पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे , प्रमोशन पाने वाले निरीक्षकों ने इस मौके को यादगार बताया ।
आदेश के अनुसार, पोस्टिंग के लिए एक अलग सूची जल्द जारी की जाएगी।



