दल्लीराजहरा: ट्रक-कार भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल
दल्लीराजहरा, 23 फरवरी – शहर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे गुजरा दानी टोला मार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक और स्विफ्ट कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक (क्रमांक सीजी 04 पीआर 0516) दुर्ग की ओर से आ रही थी, जबकि स्विफ्ट कार (क्रमांक सीजी 07 एलआर 8800) दल्ली मार्ग से गुजर रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में सवार दो लोगों में से नंदकिशोर (पिता – कपिल, निवासी खुर्सीपार) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाला गया। घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ज्ञात हो कि रात्रि 9 बजे के बाद इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही तेज हो जाती है। कई बार नशे में धुत ट्रक चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।