बिलासपुर में ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का भंडाफोड़, पुलिस ने सटोरिया को किया गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का भंडाफोड़: सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई, लाखों की जब्ती



बिलासपुर। ऑनलाइन गेमिंग सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एक सट्टेबाज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी सुरेश प्रजापति को सरकंडा स्थित अटल आवास में ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक लाख 80 हजार रुपए नगद, 16 महंगे मोबाइल, तीन एलईडी टीवी, दो लैपटॉप, दो सीपीयू, दो प्रिंटर, एक राउटर, 30 से अधिक फर्जी सिम, सात बैंक पासबुक, 14 एटीएम कार्ड और लाखों रुपए का हिसाब-किताब रखने वाले दो रजिस्टर जब्त किए।



पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलासपुर और आसपास के इलाकों में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर सट्टा खेलवाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही एसीसीयू और सरकंडा पुलिस की टीम ने अटल आवास में छापेमारी की।



पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद बिलासपुर ब्रांच का संचालन करता था। वह टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को जोड़कर उन्हें ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए लिंक उपलब्ध कराता था। आरोपी ने खुलासा किया कि इस अवैध कारोबार से होने वाले मुनाफे का 65% हिस्सा हेड ऑफिस को भेजा जाता था, जबकि 35% ब्रांच को मिलता था।


इस सट्टा नेटवर्क में फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक अकाउंट के जरिए पैसों का लेनदेन किया जाता था, ताकि पुलिस और अन्य एजेंसियों की नजरों से बचा जा सके। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते को भी सील कर दिया है, जिसमें लाखों रुपए का लेनदेन पाया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 और 7 के तहत अपराध दर्ज किया है।


पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं एसीसीयू प्रमुख अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल, निरीक्षक निलेश पांडेय, थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अजहररुद्दीन व्यास, नारायण बनाफर, शैलेन्द्र सिंह, संगीता नेताम, आरक्षक संजीव जांगड़े, राकेश यादव, आतिश पारिक, अभिजीत डाहिरे और मुकेश वर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में ऑनलाइन सट्टे के गोरखधंधे पर बड़ा प्रहार हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *