कबड्डी का बेहतरीन आयोजन – दो दिवसीय प्रीमियर लीग का हुआ समापन ब्लाक कबड्डी संघ के तत्वाधान में ग्राम डोंगाकोहरौद में आयोजित दो दिवसीय प्रीमियर लीग कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गरिमामय समारोह के साथ संपन्न हुआ , जिसमें मुख्य अतिथि अजय दिव्य के साथ विशिष्ठ अतिथि प्राचार्य पी एल कौशिक , देवकुमार पाण्डेय , चंदाराम मिरी , कांतिकुमार कौशिक , सत्यप्रकाश सिंह मुन्ना , घनश्याम साहु , प्रकाश गुप्ता बबला , प्रेम साहु , चंद्रभान कौशिक मौजूद रहे ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजय दिव्य ने कहा कि यहां कबड्डी खेल का बेहतरीन आयोजन देखने को मिला है जिसके लिए संघ के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं, वहीं खिलाड़ियों द्वारा भी बहुत उम्दा खेल का प्रदर्शन किया गया है। समारोह को प्राचार्य पी एल कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक बौद्धिक विकास होता है और यहां खिलाड़ियों द्वारा बहुत शालीनता से खेल का प्रदर्शन किया है जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।
वहीं देवकुमार पाण्डेय ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। इस दो दिवसीय प्रीमियर लीग मेंविकासखंड के चयनित 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी टीमों ने लीग मैच के माध्यम से अपनी भागीदारी निभाते हुए खेल का प्रदर्शन किया जिन्हे अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें बेस्ट आल राउंडर लक्ष्मण दिघोरा , बेस्ट केचर धनसाय पड़रिया , बेस्ट रेडर यश कुमार कोहरौद योद्धा शामिल है।
पड़रिया पैंथर ने जीता खिताब – खेल के फाइनल मुकाबले में पड़रिया पैंथर ने अपने प्रतिद्वंदी टीम दिघौरा टाइटंस को हराकर प्रथम पुरस्कार का खिताब जीता जिन्हे 20 हजार रुपए नगद राशि के साथ ट्राफी से सम्मानित किया गया वहीं द्वितीय पुरस्कार डीघोरा टाइटंस, तृतीय पुरस्कार कोहारौद रहा।